Bihar : 24 घंटे में मिले 3306 कोरोना मरीज, 6015 हुए ठीक; 104 की हुई मौत

By: Pinki Wed, 26 May 2021 09:28:58

Bihar : 24 घंटे में मिले  3306 कोरोना मरीज, 6015 हुए ठीक; 104 की हुई मौत

बिहार में कोरोना काफी हद तक काबू में आ गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 35,129 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में 3306 कोरोना मरीज मिले है। इसके साथ ही 6015 मरीज ठीक भी हुए है। राज्य में कोरोना का रिकवरी दर अब सामान्य की तरफ बढ़ता जा रहा है और बढ़कर 94.27% तक पहुंच चुका है। लॉकडाउन लगने के बाद संक्रमण में तेजी से कमी आई है और माना जा रहा है कि 1 जून तक आंकड़ा 500 तक पहुंच सकता है, जिसके बाद सरकार पाबंदियां हटाने पर भी विचार कर सकती है। हालांकि, इस बीच सबसे ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली है बात है संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या। इसमें कमी आने की बजाह इजाफा हो रहा है। राज्य में 24 घंटे में 104 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

पटना में 285 मरीजों की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 92, औरंगाबाद में 96, बेगूसराय में 313, दरभंगा में 102, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166, मुजफ्फरपुर में 171, नालंदा में 113, पूर्णिया में 208, समस्तीपुर में 237, सिवान में 114, सुपौल में 104 और वैशाली में 95 नए मरीज मिले हैं। इस बीच सरकार कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान तेजी से चला रही है, ताकि समय रहते मरीजों की पहचान हो सके और उनका इलाज हो सके।

ब्लैक फंगस ने ली 2 की जान

राज्य में भले ही कोरोना मरीज कम हो रहे है लेकिन ब्लैक फंगस का तांडव जारी है। मंगलवार को 24 घंटे में ब्लैक फंगस से संक्रमित 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मंगलवार को 150 से अधिक मामले सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की OPD में आए हैं। पुष्टि के लिए संक्रमितों की जांच पड़ताल की जा रही है। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट वालों में भी ब्लैक फंगस के मामले अधिक मिल रहे हैं। मंगलवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान IGIMS में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ ब्लैक फंगस के कुल 5 नए मामले आए हैं। पूर्व में 6 संक्रमित संस्थान में भर्ती हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं। ऐसे मामलों की कुल संख्या 11 हो गई है जिसमें कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमित को ब्लैक फंगस भी है।

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ब्लैक फंगस के मामले काफी अधिक आ रहे हैं। मंगलवार को 24 घंटे में 14 नए ऐसे मामले आए हैं जिनमें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव थी और उन्हें ब्लैक फंगस था। पूर्व में भी ऐसे 74 लोग भर्ती हैं जो कोरोना निगेटिव होने के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं। ऐसे संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : इंसानियत हुई शर्मसार, युवक को पीटने और पेशाब पिलाने का मामला आया सामने, किया मुंडन

# झुंझुनूं : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बच्चों के गुल्लक सहित ले गए 2 लाख के जेवरात

# लखनऊ: पानी में मिला कोरोना वायरस, मचा हड़कंप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com